आजादी से जुड़ी सच्चाई दोस्तों नमस्कार,इस आर्टीकल में अपने भारत देश की आजादी से जुड़ी सच्चाईयों को मैने लिखने का प्रयास किया है,जो कि हम कई सालों तक अपने ही देश में अँग्रेजों का गुलाम बनकर जी रहे थे।जरा सोचिए, जो देश काफी लंबे समय तक किसी की गुलामी सही हो,उसके लिए आजादी का क्या मतलब रहा होगा।हमारा भारत 15 अगस्त सन् 1947 को अँग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ,और आजाद भारत के लिए 15 अगस्त एक तारीख ही नहीं बल्कि ,आजादी की जश्न का वह दिन है,जिसके लिए कितने वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी और कितने क्राँतिकारियों ने जेलों में अपने दिन बिताए। 74 साल पहले भारत के 32 करोड़ लोगों ने आजादी का सूरज देखा था।हालाकि, उस दिन भारत का दो भागों में विभाजन हुआ था जिसके फलस्वरुप पाकिस्तान अस्तित्व में आया। वर्षों की गुलामी सहने और लाखों देशवासियों का जीवन खोने के बाद हमने यह बहुमूल्य आजादी पाई थी।भारत का स्वतंत्रता दिवस जिसे हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।वह ...